News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मेडल टैली में पार किया 200 का आंकड़ा खेलपथ संवाद बर्लिन। जर्मनी की राजधानी बर्लिन में स्पेशल ओलम्पिक गेम्स का आयोजन हुआ। यहां भारतीय दल ने अपने शानदार प्रदर्शन से पदक तालिका में धूम मचा दी। 17 जून से 25 जून तक आयोजित हुए इस इवेंट में करीब 170 देशों के 7000 एथलीट शामिल हुए। इन सभी ने कुल 26 खेलों में हिस्सा लिया। उनके साथ 3000 कोच और 20 हजार वॉलंटियर्स भी इसका हिस्सा थे। भारत ने इसमें 202 एथलीट, 59 कोच का दल 15 खेलों में भाग लेने के लिए भेजा था। भारतीय दल का प्रदर्शन इसमें शानदार रहा और भारत के पदकों की संख्या 200 पार पहुंची। आखिरी दिन लॉन टेनिस, साइकिलिंग और एथलेटिक्स में कुल मिलाकर भारत के खाते में 45 मेडल जुड़े। इससे पहले वॉलीबॉल में शनिवार को भारत ने साउथ कोरिया को हराकर कांस्य पदक जीता था। भारत ने 25-19 और 24-16 से यह मुकाबला जीता। टीम के हेड कोच जगदीश सिंह ने इस जीत को एक बड़ी उपलब्धि बताया है। साथ ही सभी आयोजकों का धन्यवाद अदा किया। टीम इंडिया की इस जीत को स्पेशल ओलम्पिक्स भारत की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा ने वेरी-वेरी स्पेशल बताया। उन्होंने कहा कि स्पेशल ओलम्पिक्स भारत ने जैसा कहा था वैसा करके दिखाया है। हमने जैसी आशा की थी, वैसा ही किया है। टीम इंडिया को मिले कितने मेडल? मल्लिका नड्डा ने आगे सभी खिलाड़ियों की मेहनत को सराहते हुए बताया कि हमने रोलर स्केटिंग में सबसे ज्यादा 31 मेडल जीते जिसमें 10 गोल्ड, 12 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज हैं। इसके अलावा पॉवरलिफ्टिंग में भारत ने 23 मेडल जीते जिसमें 7 गोल्ड, 11 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज हैं। वहीं यूनिफाइड गोल्फ में भी टीम को दो गोल्ड मिले हैं। रोलर स्केटिंग में भारत के लिए आर्यन ने दो गोल्ड मेडल जीते। स्वीमिंग में भी टीम इंडिया को 16 मेडल मिले जिसमें 4 गोल्ड, 10 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। अगर फाइनल अपडेट बताएं तो भारत ने कुल 202 मेडल जीते हैं जिसमें 76 गोल्ड, 75 सिल्वर और 51 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। आखिरी दिन भारत ने जीते 45 मेडल इन खेलों के आखिरी दिन भारत ने कुल 45 मेडल जीतते हुए अपने पदकों की संख्या को 200 पार पहुंचाया। आखिरी दिन भारत ने एथलेटिक्स, लॉन टेनिस और साइकिलिंग में पदक अपने नाम किए। स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड गेम में इससे पहले शनिवार को रोलर स्केटिंग में कमाल देखने को मिला था और भारत ने कुल 5 मेडल जीत लिए जिसमें 2 गोल्ड और तीन सिल्वर शामिल थे। बास्केटबॉल के मिक्स्ड टीम इवेंट के पुरुष दल ने पुर्तगाल को हराकर गोल्ड जीता। वहीं महिला टीम फाइनल में हारकर सिल्वर जीती। वॉलीबॉल की महिला टीम ने यूएई को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भारत ने सिल्वर मेडल जीता।