News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चैलेंजर कप क्रिकेट टूर्नामेंटः सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार नातिक धनकर को मिला खेलपथ संवाद नई दिल्ली। चैलेंजर कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए क्रिकेट एक्सीलेंस रोहिणी ने फ़ाइनल में डीएवी रोहिणी एकेडमी को 119 रन से शिकस्त देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। पहले खेलते हुए क्रिकेट एक्सीलेंस रोहिणी ने 35 ओवर में 3 विकेट के नुक़सान पर 342 रन बनाये। जवाब में डीएवी रोहिणी एकेडमी की टीम यह लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 223 रन ही बना पाई। मुख्य अथिथि राजवीर कौर (प्रिंसिपल डीएवी स्कूल), संजीव शर्मा (एचओडी),जितेंदर,अशोक शर्मा,चेतन शर्मा,राजेंदर शर्मा,विवेक सागर,मनीष कपूर,रवि दहिया, ग़ेज सिंह (एसएचओ),केशव शर्मा ( मैक्स लाइफ इंश्योरेंस) रविकांत भट्ट, इंदीवर सिंह, जनक राज (दिल्ली पुलिस),संजीव टंडन, प्रशांत (कोच) ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। फाइनल मुकाबले के मूल्यवान खिलाड़ी यशवर्धन राठौड़,मैच का परफेक्ट कैच,दयांश जैन,मैच का निष्पक्ष खेल शिवेश कपूर,मैच के सुपर स्ट्राइकरचिराग कुमार रहे। टूर्नामेंट के बेहतरीन बलेबाज लक्ष्य भारद्वाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शिवांश कनोडिया, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार नातिक धनकर को मिला। आयोजक प्रशांत शर्मा ने सभी का आभार माना। मुख्य अतिथि ने टूर्नामेंट का सफल आयोजन करने वाले सभी सदस्यों और टीम को जीत की बधाई दी।