News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विश्व हैंडबॉल दिवस पर गांव धनाना में आयोजित हुआ सम्मान समारोह खेलपथ संवाद भिवानी। जजपा नेता एवं हैंडबाल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने विश्व हैंडबॉल दिवस पर गांव धनाना में आयोजित सम्मान समारोह में 21 लाख रुपये की राशि स्थानीय हैंडबॉल एसोसिएशन को देने की घोषणा की। इस अवसर पर चौटाला ने कहा कि वह हैंडबॉल को विश्व स्तर पर पहचान दिलाएंगे। इससे पहले भीम अवार्डी और हरियाणा हैंडबॉल के महासचिव संदीप कोटिया की अगुवाई में स्थानीय ग्रामीणों और खेलप्रेमियों ने दिग्विजय चौटाला का स्वागत किया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज देश में हैंडबॉल के खेल को पसंद किया जा रहा है, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ियों का अहम योगदान है। गांव धनाना में हैंडबॉल इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए गांव की पंचायत के प्रस्ताव पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मार्फत हरसंभव कोशिश की जाएगी। दिग्विजय चौटाला ने पूर्व उप प्रधानमंत्री जननायक चौधरी देवीलाल की 15 फुट की प्रतिमा गांव में पंचायत द्वारा पारित जगह पर लगवाने की घोषणा भी की। इस मौके पर जजपा जिला अध्यक्ष जोगेन्द्र बागनवाला, हैंडबॉल महासचिव संदीप कोटिया, जगदीश धनाना, नाहर सिंह, सुरेश अहलावत कोषाध्यक्ष, सुरेन्द्र दनौदा सह सचिव, हरिस्वरूप कोच, परविन्द्र, मनजीत ढांडा, परमवीर सिवाच, फुलकुमार धनाना, रविन्द्र पटौदी, राजबीर तालू, प्रेम धनाना, ईश्वर मान, दिलबाग चेयरमैन मौजूद रहे।