News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सितम्बर में अंतिम बार इस टूर्नामेंट में आएंगे नजर 43 वर्षीय बोपन्ना 32 बार डेविस कप में खेले खेलपथ संवाद नई दिल्ली। देश के दिग्गज युगल टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने बुधवार को घोषणा की कि सितम्बर में वह अंतिम डेविस कप टाई खेलेंगे। बोपन्ना यह टाई अपने समर्थकों के बीच बेंगलुरु में खेलना चाहते हैं, लेकिन अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (आईटा) ने इसकी मेजबानी लखनऊ को दे रखी है। आईटा ने साफ भी कर दिया है कि यह टाई लखनऊ में ही होगा। 2002 में पहला डेविस कप खेलने वाले 43 वर्षीय बोपन्ना 32 बार डेविस कप में देश का प्रतिनिधत्व कर चुके हैं। बोपन्ना का कहना है कि वह अंतिम टाई सितंबर में खेलने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने टीम के सभी साथियों और कर्नाटक टेनिस एसोसिएशन से भी बात कर ली है। सभी बेंगलुरु में खेलने को तैयार हैं। कर्नाटक भी इसकी मेजबानी के लिए तैयार है, लेकिन यह आईटा पर निर्भर करता है कि वे इसका आयोजन बेंगलुरु में करना चाहते हैं या नहीं। देश के लिए सर्वाधिक डेविस कप लिएंडर पेस (58), जयदीप मुखर्जी, रामानाथन कृष्णन (43), प्रेमजीत लाल (41), आनंद अमृतराज (39), महेश भूपति (35), विजय अमृतराज (32) ने खेले हैं। रोहन सितंबर में मोरक्को के खिलाफ खेलकर विजय को पीछे छोड़ देंगे।