News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बोले- हमें दिव्यांग खिलाड़ियों पर गर्व है खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्लिन में हो रहे विशेष ओलम्पिक विश्व खेलों में शामिल भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी है। 17 से 25 जून के बीच आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में शामिल हो रहे खास खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमें खेलों में प्रतिनिधित्व करने वाले हर एथलीट पर गर्व है। मैं दुआ करता हूं कि वे अपनी भावना, दृढ़ संकल्प और लचीलेपन के माध्यम से अपनी चमक पूरी दुनिया में बिखेरें।" विशेष ओलंपिक विश्व खेल दुनिया को एकजुट करने का अवसर प्रदान करते हैं। यह कोई अन्य आयोजन नहीं कर सकता। यहां विकलांग और बिना विकलांग लोग, जो विभिन्न राष्ट्रों, संस्कृतियों, राजनीतिक विचारों और धर्मों से ताल्लुक रखते हैं। यहां आकर मिलते हैं और खेल की शक्ति से मौजूदा पूर्वाग्रहों को दूर करते हैं। इस साल इन खेलों का आयोजन 17 से 25 जून 2023 तक, जर्मनी के बर्लिन शहर में हो रहा है। इस प्रतियोगिता में 26 खेलों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए लगभग 190 देशों के 7,000 विशेष ओलंपिक एथलीट और एकीकृत भागीदार शामिल होंगे। एथलीटों के साथ 3,000 से अधिक कोच और 20,000 स्वयंसेवक होंगे, जो अलग-अलग प्रतियोगिताओं के दौरान एथलीट की मदद करेंगे।