News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद चरखी दादरी। गांव बलाली की होनहार कुश्ती पहलवान पूर्व सरपंच अमित बूंदी की पुत्री व करतार पहलवान की पौत्री नेहा सांगवान द्वारा हाल ही में आयोजित एशियन सब जूनियर स्तरीय स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया गया है। विजेता पहलवान बेटी का ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ स्वागत किया। गांव के बस स्टैंड से लेकर मंदिर तक विजयी जुलूस निकाला गया। इस दौरान नाचते गाते हुए महिला पुरूषों ने अपनी खुशी जाहिर की व रंग गुलाल उडाते हुए खुशी बनाई गई। इसके उपरांत मंदिर परिसर में स्थित कुश्ती हाल में सम्मान समारोह का आयोजन विजेता बेटी का स्वागत व सम्मान किया गया। उसे फूलों व नोटों की माला पहनाते हुए स्मृति चिह्न भेंट किया गया। उसके कोच कृष्ण सांगवान को भी सम्मानित किया गया।