News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन को खेल निदेशालय और यूपीओए की हरी झण्डी अब उत्तर प्रदेश यूपी ताइक्वांडो का भविष्य खटाई में खेलपथ संवाद लखनऊ। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा एक अहम फैसला लेते हुए पूर्व अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी सैयद रफत जुबैर रिजवी को अहम जिम्मेदारी देते हुए चेयरमैन के पद मनोनीत कर दिया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ‘शैलू’ व सचिव राजकुमार के अनुसार इस मनोनयन से उत्तर प्रदेश में ताइक्वांडो खेल के उज्ज्वल भविष्य की राह प्रशस्त होगी। गुरुवार 15 जून को उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबृ स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में आयोजित यूपी स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप-2023 की पूर्व संध्या पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के चेयरमैन सैयद रफत जुबैर रिजवी ने एसोसिएशन के सचिव राजकुमार को उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ व उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा जारी मान्यता प्रमाण-पत्र प्रदान किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का दिन ताइक्वांडो के 25 सालों के इतिहास में यह पहला अवसर है कि उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन को एकमात्र संस्था के रूप में उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ व उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय ने मान्यता प्रदान की है। अतः आज के बाद उत्तर प्रदेश में ताइक्वांडो खेल को लेकर असमंजस पर विराम लग गया है। अब उत्तर प्रदेश के ताइक्वांडो खिलाड़ियों को पहले के मुकाबले बेहतर एक्सपोजर मिलेगा। उनकी इस घोषणा के उपरांत खिलाड़ियों में हर्ष की लहर दौड़ गयी। प्रतिभागी टीमों में शामिल 2000 से ज्यादा खिलाड़ियों, विभिन्न जिलों से आए प्रशिक्षकों व रेफरीज ने चेयरमैन सैयद रफत का भव्य स्वागत किया और उनको इस ऐतिहासिक फैसले के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मोहम्मद नदीम, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, पूर्व अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी दीपक चौरसिया, लक्ष्मण अवार्डी रिजवान अहमद, साई के वरिष्ठ ताइक्वांडो कोच दीपक पंत सहित बड़ी संख्या में पूर्व ताइक्वांडो खिलाड़ी मौजूद थे। इससे पहले 14 जून बुधवार को सैयद रफत जुबैर रिजवी ने उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपना इस्तीफा इंडिया ताइक्वांडो के अध्यक्ष नामदेव शिरगांवकर को भेजा। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि यह अब सर्वविदित है कि भारत सरकार और भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने देश में ताइक्वांडो खेल के विधायी निकाय के रूप में ताइक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया (टीएफआई) को मान्यता दे दी है। सैयद रफत जुबैर रिजवी ने पत्र में लिखा कि वर्तमान में मैं लखनऊ ओलम्पिक संघ के महासचिव और उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष पद पर कार्यरत हूं, अत: इस तथ्य को देखते हुए मेरा एक समानांतर संगठन इंडिया ताइक्वांडो से सम्बद्ध उत्तर प्रदेश यूपी ताइक्वांडो के अध्यक्ष पद पर बने रहना नैतिक रूप से अनुचित होगा।