News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
साढ़े पांच वर्षीय छात्र ने राष्ट्रीय स्केटिंग में जीते दो पदक खेलपथ संवाद डबवाली। दूसरी कक्षा के छात्र साढ़े पांच वर्षीय हरेश भारद्वाज निवासी डबवाली ने राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक स्केटिंग चैम्पियनशिप में छोटी उम्र में बड़े कदम बढ़ाते ही एक साथ दो-दो पदक जीत लिए हैं। हरेश ने यह जीत आगरा में एथलेटिक डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित चैम्पियनशिप में 16 सौ बच्चों के मध्य हुए मुकाबले में दर्ज की। हरेश ने दो सौ मीटर स्केटिंग वर्ग में कांस्य व सौ मीटर वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। उसके पिता गौरव शर्मा रेलवे में स्टेशन अधीक्षक के पद पर तैनात हैं। बड़ी बात है कि हरेश भारद्वाज ने उसकी गृहिणी मां रीटा व 11 वर्षीय बहन हिमांशी की देखरेख में महज़ 15 दिनों की तैयारी में ख़ुद को राष्ट्रीय मुकाबले के काबिल बनाया। स्केटिंग प्रशिक्षक नितिन सिंगला के बेहतर प्रशिक्षण ने उसकी प्रतिभा को निखारा। अब हरेश नेपाल में अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने जायेगा। स्केटिंग चैम्पियनशिप में विजेता हरेश भारद्वाज व प्रशिक्षक नितिन सिंगला का वापसी पर शानदार स्वागत किया गया।