News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल दावेदार खेलपथ संवाद नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर काफी बात हो रही है। रोहित शर्मा को टेस्ट की कप्तानी से हटाए जाने की मांग हो रही है। हालांकि, भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है कि फिलहाल रोहित शर्मा ही भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। बतौर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार है। जीत प्रतिशत के लिहाज से वह सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उनकी फिटनेस की वजह से भी उठ रहे हैं। कई फैंस का मानना है कि रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट खेलने के लिए फिट नहीं हैं। 36 साल के रोहित को खुद तय करना होगा कि अगले टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक वह तीनों फॉर्मेट खेल पाएंगे या नहीं। अगर वह तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं तो उन्हें बल्ले के साथ भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अगर रोहित शर्मा टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लेते हैं तो भारत के नए कप्तान का चयन आसान नहीं होगा। टीम इंडिया में अधिकतर खिलाड़ी 30 से 35 साल की उम्र के हैं। विराट कोहली भारत के पूर्व कप्तान हैं और वह अब फिर से कप्तानी के विकल्प नहीं हैं। चेतेश्वर पुजारा के पास कप्तानी का अनुभव नहीं है और उनकी खराब फॉर्म के चलते वह टीम इंडिया से भी बाहर हो सकते हैं। ऐसे में अजिंक्य रहाणे को भारत का नया कप्तान बनाया जा सकता है। 35 साल के रहाणे भी लंबे समय तक भारत की कप्तानी नहीं कर सकते हैं। ऐसे में उनकी कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को तैयार किया जा सकता है। भारतीय टीम मैनेजमेंट के पास फिलहाल दो विकल्प हैं। अगर रोहित शर्मा कप्तानी की जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं तो जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को भावी कप्तान के रूप में तैयार करें और अगले टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद सबसे बेहतर विकल्प को कप्तानी दें। बुमराह के अलावा पंत और अय्यर यह दिखा चुके हैं कि उनके अंदर कप्तानी की क्षमता है, लेकिन ये तीनों खिलाड़ी फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं। बुमराह की चोट ऐसी है कि उनके लिए लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलना मुश्किल होगा। वहीं, पंत कब तक मैदान में लौटेंगे, इसको लेकर कुछ साफ नहीं है। अय्यर जल्द ही चोट से वापसी कर रहे हैं, लेकिन रहाणे की वापसी के बाद टेस्ट टीम में उनकी जगह पक्की नहीं है। ऐसे में शुभमन गिल पर निवेश करना भारतीय टीम के लिए जरूरी है। अगर रोहित के कप्तानी छोड़ने पर रहाणे यह जिम्मेदारी नहीं लेते हैं तो अश्विन को भी टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है और वह देश का भावी कप्तान तैयार कर सकते हैं। शुभमन गिल युवा हैं और भविष्य में कप्तानी मिलने पर वह लंबे समय तक यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। वहीं, लोकेश राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को कप्तान बनाने पर अगले दो-तीन साल बाद फिर से देश को नया कप्तान देखना होगा।