News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आयोजकों ने पुरस्कार राशि में 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की लंदन। जुलाई के प्रथम सप्ताह में शुरू होने जा रहे विम्बलडन की पुरस्कार राशि में 17.1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। इस बार पुरुष और महिला एकल के विजेता को साढ़े 24 करोड़ रुपये से अधिक (तीन मिलियन अमेरिकी डॉलर) की पुरस्कार राशि मिलेगी। अभी तक विजेता को सवा 19 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलती थी। इस लिहाज से एकल विजेता की पुरस्कार राशि में 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 463 करोड़ रुपये (56.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर) है। आयोजकों का कहना है कि उनकी कोशिश पहले दौर में बाहर होने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में बढ़ोत्तरी करना था। अब पहले दौर में हारने वाले खिलाड़ी को 57 लाख रुपये की राशि मिलेगी।