News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शिविर के समापन अवसर पर बिरला नगर फुटबॉल क्लब की सराहना
खेलपथ संवाद
ग्वालियर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग, डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन एवं नगर निगम ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में बिरला नगर फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल समर कैम्प का समापन हो गया है। जेसी मिल्स स्कूल फुटबॉल ग्राउंड बिरला नगर में एक माह तक चले समर कैम्प में 6 से 18 साल तक के 200 बच्चों ने सुयोग्य प्रशिक्षकों से अपना कौशल निखारा।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि एलएनआईपीई ग्वालियर के प्रो. विवेक पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में बिरला नगर फुटबॉल क्लब की सराहना करते हुए कहा कि जिन बच्चों ने शिविर में सहभागिता की, उन्हें अपने खेल पर फोकस करते हुए फुटबॉल खेल में महारत हासिल करनी चाहिए। इस अवसर पर डॉ. केशव सिंह गुर्जर विभागध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने प्रतिभाओं का हौसला बढ़ाया तथा कहा कि बच्चे खेलों को जीवन का नियमित हिस्सा बनाएं।
इस अवसर पर अतिथियों के साथ ही शिववीर सिंह भदौरिया सचिव डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन ग्वालियर, स्वीमिंग एसोसिएशन के सहसचिव सचिन पाल, मनीष गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, शैलेन्द्र राजावत आदि ने समर कैम्प में भाग लेने वाले सभी बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर उन्हें नियमित रूप से खेलने को प्रेरित किया।
इस अवसर पर क्लब के राजेंद्र पाल, सुरेंद्र नरवरिया, शैलेन्द्र जादौन, राजेंद्र कुमार, खेल अधिकारी त्रिलोक चाहर, अनिल गौर, एथलेटिक्स कोच, राजू भदौरिया, रणबीर यादव, लोकेन्द्र सिंह, संजय आर्य, प्रदीप सिंह, सहायक कोच प्रदुम्न, राजवर्धन, भावना, सौम्या शिवम एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के सहायक प्रो. (डॉ.) प्रदीप सिंह चाहर एवं डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन एवं बिरला नगर फुटबॉल क्लब के कोच विनय कदम ने किया।