News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जूनियर महिला एशिया कप हॉकी: सेमीफाइनल में भारत की जापान को चुनौती लीग दौर में अजेय रही भारतीय टीम खेलपथ संवाद नई दिल्ली। बेहतरीन फॉर्म में चल रही भारतीय टीम शनिवार को जापान के खिलाफ महिला जूनियर एशिया कप सेमीफाइनल में इस लय को कायम रखने के इरादे से उतरेगी। भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है। उजबेकिस्तान, मलयेशिया, चीनी ताइपे को हराने के बाद उसने कोरिया से ड्रॉ खेला। भारतीय टीम पूल ए में अपराजेय रहकर शीर्ष पर रही। शनिवार को जीत से टीम फाइनल में पहुंचने के साथ एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप के लिए भी क्वालिफाई कर लेगी। टूर्नामेंट की शीर्ष तीन टीमों को सीधे एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप में प्रवेश मिलेगा जो चिली के सैंटियागो में 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक खेला जाएगा। भारतीय कप्तान प्रीति ने जीत का भरोसा जताते हुए कहा, ‘एशिया की शीर्ष टीमों में से एक होने के कारण हमारे लिए यहां अच्छा प्रदर्शन बहुत जरूरी है।’ उन्होंने कहा, ‘अभी तक हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है और हम सेमीफाइनल में भी इस लय को कायम रखना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य जूनियर महिला विश्वकप के लिए क्वालिफाई करना भी है और हम इससे एक जीत ही दूर हैं। इसलिए हम सेमीफाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।'लीग दौर में भारतीय टीम अजेय रही है। भारत ने पहले मैच में उजबेकिस्तान को 22-0 से हराया और फिर मलयेशिया को 2-1 से मात दी। कोरिया के खिलाफ मैच 2-2 से ड्रॉ रहा जबकि चीनी ताइपे को 11-0 से हराया। जापान ने हांगकांग चीन को 23-0 से और इंडोनेशिया को 21-0 से मात दी। चीन से एक गोल से हारने के बाद उसने कजाखस्तान को 8-0 से हराया।