News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए टीम घोषित आयोजन सात से 16 जुलाई तक इंडोनेशिया के योग्याकार्ता में होगा खेलपथ संवाद नई दिल्ली। युवा बैडमिंटन खिलाड़ी तारा शाह और आयुष शेट्टी को इंडोनेशिया में होने वाले एशिया जूनियर चैम्पियनशिप के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम में स्थान मिल गया। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने इसकी पुष्टि की। चैम्पियनशिप का आयोजन सात से 16 जुलाई तक इंडोनेशिया के योग्याकार्ता में होगा। बाई के अनुसार, तारा विश्व बैडमिंटन महासंघ की रैंकिंग में बालिका वर्ग में सातवें स्थान पर हैं। वहीं, बालक वर्ग में आयुष शेट्टी 20वें स्थान पर मौजूद हैं। ट्रायल में लक्ष्य शर्मा और रक्षिता श्री एस के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में क्रमश: बालक और बालिका वर्ग में जगह बनाई। बालक युगल में निकोल्स नाथन राज और तुषार सुवीर जबकि महिला एकल में राधिका शर्मा और तनवी शर्मा की जोड़ी चुनौती पेश करेंगी। सुवीर और राधिका की जोड़ी को युगल वर्ग में जगह मिली है।