News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
महिला वर्ग के फाइनल में मुचोवा से होगा मुकाबला पेरिस। दुनिया की नम्बर एक महिला टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक और चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा के बीच शनिवार (10 जून) को फ्रेंच ओपन टेनिस के महिला वर्ग का फाइनल खेला जाएगा। स्वियातेक यहां दो बार खिताब जीत चुकी हैं जबकि मुचोवा ने पहली बार इस ग्रैंडस्लैम के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह करियर में दूसरी भिड़ंत है, इससे पूर्व चार साल पहले प्राग ओपन क्लेकोर्ट टूर्नामेंट में मुचोवा ने स्वियातेक को तीन सेटों के मुकाबले में 4-6, 6-1, 6-4 से मात दी थी। उस समय स्वियातेक 95वीं रैंकिंग की और मुचोवा 106वीं रैंकिंग की खिलाड़ी थीं। अब हालात अलग हैं, स्वियातेक गत विजेता हैं और पिछले एक साल से नंबर एक की कुर्सी पर कायम हैं। वह अपने चौथे ग्रैंडस्लैम खिताब से एक जीत दूर हैं। चार साल में तीसरा फ्रेंच ओपन जीतने की दहलीज पर हैं। मुचोवा का करियर चोटों के कारण काफी प्रभावित रहा है। जहां स्वियातेक शीर्ष वरीय है, वहीं कैरोलिना गैरवरीय खिलाड़ी के रूप में खेल रही हैं। पिछले दो हफ्तों से चेक गणराज्य की खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने सेमीफाइनल में बेलारूस की आर्यना सबालेंका को मैच प्वाइंट से वापसी करते हुए उलटफेर में हराकर उनके फिर से नंबर एक बनने की संभावना को खत्म कर दिया। स्वियातेक की बात करें तो इस टूर्नामेंट में अभी तक पोलैंड की इस खिलाड़ी ने एक सेट नहीं गंवाया है। इगा स्वियातेक ने मैच से पहले कहा, ''मैं मुचोवा का खेल पंसद करती हूं, वह बेहतरीन लय में हैं और ऐसी खिलाड़ी हैं, जो किसी भी दिन उलटफेर कर सकती हैं।'' वहीं, मुचोवा ने कहा, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि फाइनल में खेलूंगी। मुझे अपने आप पर भरोसा है, मैं लगातार बेहतर खेलना चाहती हूं।''