News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जर्मनी के सुहल में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप टूर्नामेंट डबवाली (लंबी)। जर्मनी के सुहल में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप टूर्नामेंट में 25 मीटर पिस्टल (मिक्स्ड टीम इवेंट) में दशमेश गर्ल्स कॉलेज, बादल की निशानेबाज सिमरनप्रीत कौर बराड़ ने स्वर्ण पदक जीता। उसने पिछले साल जूनियर वर्ल्ड कप में भी (टीम इवेंट) स्वर्ण पदक जीता था। वह बीए-प्रथम वर्ष की छात्रा है। ‘खेलो इंडिया’ के तहत निशानेबाज सिमरनप्रीत व उनकी साथी निशानेबाज मेघना सादुला (तेलंगाना) व पायल कुलदीप खत्री (हरियाणा) ने इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया व चेक गणराज्य को 1719-1690 अंकों से शिकस्त दी। मेजबान जर्मन टीम 1679 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। सिमरनप्रीत जूनियर वर्ल्ड कप में पहली बार व लगातार दूसरी बार झंडा फहराने वाली पंजाब की पहली लड़की हैं। उसके शिक्षक माता-पिता शमिंदर सिंह बराड़ व हरचरण कौर फरीदकोट में रहते हैं। सिमरनप्रीत की उपलब्धि पर उनके कोच वीरपाल कौर निझर, कप्तान रामलाल और जी.डी. शर्मा ने बड़ी भूमिका निभाई। दशमेश गर्ल्स कॉलेज बादल के प्राचार्य डॉ. एसएस संघा ने कहा कि सिमरनप्रीत कौर की लगन ने ग्रामीण क्षेत्र के संस्थान को शीर्ष पर पहुंचा दिया है। पिता ने बताया कि सिमरनप्रीत का असली लक्ष्य ओलम्पिक में गोल्ड मेडल है।