News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
फ्रेंच ओपन में नम्बर-2 सबालेंका को किया हैरान मुचोवा ने तीन खिलाड़ियों को बनाया उलटफेर का शिकार पेरिस। चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा ने फ्रेंच ओपन के महिला एकल वर्ग के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। मुचोवा ने गुरुवार (आठ जून) को विश्व की नंबर-2 खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को बाहर कर दिया। बेलारूस की सबालेंका के खिलाफ मैच पॉइंट बचाते हुए मुचोवा ने 2-5 से पीछे होने के बाद आखिरी सेट में चमत्कार कर दिया। मुचोवा पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं। 43वीं रैंक की मुचोवा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन की विजेता सबालेंका को 7-6 (7/5), 6-7 (5/7), 7-5 से हरा दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला तीन घंटे 13 मिनट तक चला। मुचोवा का फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन इगा स्वियातेक या ब्राजील की बीट्रिज हदाद माइया से होगा। मुचोवा ने जीत के बाद कहा, ''यह अविश्वसनीय है। मैं बस लड़ती रही। मैं अहंकारी नहीं दिखना चाहती। मैं बस अपने खेल पर काम करती रहती हूं।'' मुचोवा द्वारा उलटफेर का शिकार होने वाली सबालेंका पहली खिलाड़ी नहीं हैं। उनसे पहले मुचोवा ने पहले दौर में आठवीं आठवीं वरीयता प्राप्त मारिया सक्कारी को परास्त किया था। वहीं, क्वार्टर फाइनल में उन्होंने 2021 की उपविजेता अनास्तासिया पाव्लुचेनकोवा को बाहर किया था। सबालेंका के लिए इस हार ने ग्रैंड स्लैम में उनके 12 मैचों में जीत के क्रम को तोड़ दिया। उन्होंने 53 अप्रत्याशित गलतियों के लिए भारी कीमत चुकाई। मुचोवा ने 13 में से नौ ब्रेक प्वाइंट बचाए।