News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक के खिलाड़ियों की सफलता खेलपथ संवाद रोहतक। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की कामयाबी के तुरंत बाद महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक के ताइक्वांडो महिला, पुरुष वर्ग की टीम ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में 4 से 6 जून तक आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 सिलेक्शन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी के 8 खिलाड़ियों ने चीन में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। खिलाड़ियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजवीर सिंह, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, खेल निदेशक डॉ. राजेंद्र प्रसाद गर्ग ने टीम के कोच सतीश ढुल, अशोक कुमार और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। खेल निदेशक डॉ. राजेंद्र प्रसाद गर्ग ने बताया कि इन 8 खिलाड़ियों में श्वेता यादव, सुमित, कुशाग्र शर्मा, अचुतम देव, शनाज परवीन, गीता यादव, प्रिया यादव और रितु यादव शामिल हैं। सभी खिलाड़ी महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में ट्रेनिंग ले रहे हैं।