News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे बड़ी साझेदारी की लंदन। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के 2021-23 चक्र का फाइनल मैच इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है। टेस्ट चैम्पियन बनने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 327 रन बनाए हैं और खिताबी मुकाबले में बेहतर स्थिति में है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने 76 रन पर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिरा दिए थे। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए ट्रेविस हेड ने तेजी से रन बनाए और अपनी टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस मैच में शतक लगाने के साथ ही ट्रेविस हेड ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले फाइनल में कोई भी बल्लेबाज शतकीय पारी नहीं खेल पाया था। टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में फिलहाल सबसे बड़ा स्कोर भी हेड के नाम ही है। वह अभी भी नाबाद हैं और दूसरे दिन उनके पास दोहरा शतक लगाने का मौका होगा। किसी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में ट्रेविस हेड भी शामिल हो गए हैं। वनडे विश्व कप के नॉकआउट मैच में पहला शतक वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्लाइव लॉयड ने लगाया था। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मैच में पहला शतक भारत के सचिन तेंदुलकर के बल्ले से निकला था। अब टेस्ट चैंपियनशिप का पहला शतक ट्रेविस हेड ने लगाया है। इस मैच में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ चौथे विकेट के लिए 251 रन की साझेदारी कर चुके हैं। इसके साथ ही इस जोड़ी ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। यह आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2003 विश्व कप में एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन ने भारत के खिलाफ नाबाद 234 रन की साझेदारी की थी। अब स्मिथ और हेड के पास मैच के दूसरे दिन इस साझेदारी को और बड़ी करने का मौका होगा।