News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बीसीसीआई ने हरफनमौला श्वेता सहरावत को बनाया कप्तान खेलपथ संवाद नई दिल्ली। बल्लेबाजी हरफनमौला श्वेता सहरावत हांगकांग में 12 जून से होने वाले एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप में 14 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान होंगी । भारत ए टीम 13 जून को पहला मैच हांगकांग से खेलेगी। बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने शुक्रवार को आगामी एसीसी इमर्जिग महिला एशिया कप के लिये भारत ए टीम का चयन किया है । टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो समूहों में बांटा जाएगा । भारत समूह ए में हांगकांग, थाईलैंड ए, पाकिस्तान ए के साथ है जबकि बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए , मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात ग्रुप बी में हैं। फाइनल 21 जून को खेला जायेगा। भारत ए (इमर्जिंग टीम) : श्वेता सहरावत (कप्तान), सौम्या तिवारी, तृषा गोंगाडी, मुस्कान मलिक, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, ममता मडीवाला, टिटास संधू, यशश्री एस, काशवी गौतम, पार्श्वी चोपड़ा, मन्नत कश्यप, बी अनुषा । मुख्य कोच : नूशिन अल खादिर। भारत ए का कार्यक्रम :12 जून बनाम हांगकांग15 जून बनाम थाईलैंड ए17 जून बनाम पाकिस्तान ए