News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय पहलवानों को हिरासत में लिये जाने से यूडब्ल्यूडब्ल्यू नाराज 12 दिन शेष हैं चुनाव कराने के लिए खेलपथ संवाद स्विट्जरलैंड। कुश्ती की सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले पहलवानों को हिरासत में लेने की निंदा की है। यही नहीं यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने यह भी धमकी दी है कि अगर भारतीय कुश्ती संघ के निर्धारित समय में चुनाव नहीं कराए गए तो उसे निलम्बित कर दिया जाएगा। ऐसे में भारतीय पहलवान देश के झंडे की बजाय तटस्थ झंडे के तले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेल पाएंगे। यूडब्ल्यूडब्ल्यू की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि उसकी ओर से हालातों का जायजा लेने के लिए प्रदर्शनकारी पहलवानों से बात भी की जाएगी। सूत्र बताते हैं कि यह बातचीत बुधवार या बृहस्पतिवार को की जाएगी। सर्वोच्च संस्था ने कहा है कि वह भारत में पहलवानों के प्रदर्शन पर नजर रखे हुए है। यूडब्ल्यूडब्ल्यू के यह भी संज्ञान में है कि बृजभूषण शरण सिंह को भारतीय कुश्ती संघ से अलग कर दिया गया है और वह इसका कार्यभार नहीं संभाल रहे हैं। ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग के अलावा विनेश फोगाट, संगीता फोगाट को पुलिस की ओर से घसीटे जाने को भी संज्ञान में लिया गया है। महापंचायत केलिए संसद भवन की ओर बढ़ रहे पहलवानों को सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षा घेरा तोडऩे की वजह से हिरासत में लिया था। पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हालात और सुरक्षा की जानकारी ली जाएगी यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने कहा कि पहलवानों को अस्थायी तौर पर हिरासत में लेना और धरना स्थल से हटा देना और भी ज्यादा चिंताजनक है। आरोपों की जांच की अब तक कोई रिपोर्ट नहीं आना भी चिंताजनक है। यूडब्ल्यूडब्ल्यू आरोपों की साफसुथरी और पारदर्शी जांच की उम्मीद करती है। उसकी ओर से पहलवानों से बात तक उनके हालातों और सुरक्षा की जानकारी ली जाएगी। खेल मंत्रालय के निर्देश पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की ओर से कुश्ती का कार्यभार देखने और 45 दिन के अंदर चुनाव कराने के लिए तदर्थ समिति का गठन किया जा चुका है। मंत्रालय ने 27 अप्रैल को तदर्थ समिति गठित करने और 45 दिन के अंदर चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। 33 दिन बीत चुके हैं। अब तदर्थ समिति केपास कुश्ती संघ के चुनाव कराने के लिए सिर्फ 12 दिन बचे हैं। यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने स्पष्ट किया है कि अगर चुनाव के लिए कुश्ती संघ की आम सभा नहीं बुलाई गई तो निलंबित कर दिया जाएगा। इससे पहले इस मामले को लेकर यूडब्ल्यूडब्ल्यू भारत से नई दिल्ली में होने वाली एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप की मेजबानी छीन चुका है।