News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एक साल बाद उनके पास फिर इतिहास रचने का मौका खेलपथ संवाद अहमदाबाद। आईपीएल 2023 का फाइनल आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात के पास एक बार फिर खिताब जीतकर इतिहास रचने का मौका होगा। इसके लिए उनके पास आज से बेहतर दिन नहीं हो सकता। दरअसल, पिछले साल आज के ही दिन यानी 29 मई 2022 को ही आईपीएल डेब्यू पर गुजरात ने पहली बार खिताब अपने नाम किया था। तब गुजरात आईपीएल डेब्यू पर खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बनी थी। इससे पहले 2008 में पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने ऐसा किया था। अब एक साल बाद गुजरात के पास इतिहास दोहराने और एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। दरअसल, अब तक किसी टीम ने आईपीएल डेब्यू पर लगातार दो बार खिताब नहीं जीता है। गुजरात के पास यह रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। इसके लिए आज के दिन से अच्छा कोई दिन नहीं हो सकता। गुजरात के पास पिछले साल जीतने वाली टीम के कई सदस्य भी हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी पिछले साल खिताब जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। आईपीएल 2022 का फाइनल भी अहमदाबाद में ही खेला गया था। तब गुजरात ने खिताबी मुकाबले में राजस्थान को हराया था। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 130 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात ने 18.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। गुजरात ने फाइनल सात विकेट से अपने नाम किया था। आज भी गुजरात के पास वही वेन्यू है, जहां उन्होंने पिछले साल खिताब जीता था। यह देखने वाली बात होगी कि उसी वेन्यू, उसी तारीख को गुजरात फिर से खिताब जीत पाता है या नहीं। हालांकि, फाइनल आज के दिन होने में बारिश का बहुत बड़ा रोल है। दरअसल, फाइनल 28 मई को होना था, लेकिन रविवार का दिन बारिश से धुल गया। यहां तक कि टॉस भी नहीं हो सका। ऐसे में आज ही टॉस भी होगा। गुजरात के लिए यह जीत आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि सामने चार बार की चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स है। चेन्नई की टीम पिछले पांच सीजन में से दो बार खिताब जीत चुकी है और 2019 में रनर-अप रह चुकी है। वहीं, हार्दिक के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि 2015 आईपीएल से लेकर अब तक वह कभी फाइनल नहीं हारे हैं। इस सीजन एक अजब संयोग भी देखने को मिला, जब आईपीएल 2023 की शुरुआत करने वाली दो टीमें ही फाइनल में पहुंची हैं। आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच से हुई थी। वहीं, अब फाइनल भी गुजरात और चेन्नई के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जा रहा है। यानी जिस मैच और जहां से आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत हुई थी वहीं और उन्हीं टीमों के बीच मुकाबले से इसका अंत भी हो रहा है। यह इस साल पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है। इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग के 2023 सीजन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। पीएसएल 2023 का ओपनिंग मैच भी मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया था। वहीं, फाइनल भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया। हालांकि, दोनों मौके पर वेन्यू अलग-अलग थे। पहला मैच मुल्तान और फाइनल लाहौर में खेला गया था। इस हिसाब से जो आईपीएल में हो रहा है वह पहली बार है। अब तक गुजरात और चेन्नई के बीच कुल चार मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से हार्दिक की टीम ने तीन और धोनी की टीम ने एक मैच जीता है।