News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अगले ऑक्शन और संन्यास के सवाल पर बोले धोनी खेलपथ संवाद चेन्नई। आईपीएल 2023 में मंगलवार को महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले क्वालिफायर में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस को 15 रन से हरा दिया। चार बार की चैंपियन सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन पर सिमट गई। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कमेंटेटर हर्षा भोगले ने धोनी से संन्यास को लेकर सवाल भी पूछे। इस पर सीएसके के कप्तान ने कहा कि उनके पास फैसला करने के लिए आठ-नौ महीने का वक्त बचा है। ऐसे में वह फैसले को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहते। मैच के बाद धोनी ने कहा- आईपीएल इतना बड़ा टूर्नामेंट है कि आप नहीं कह सकते कि यह सिर्फ एक और फाइनल है। पहले आठ शीर्ष टीमें हुआ करती थीं, अब 10 टीमें खेलती हैं। मैं नहीं कहूंगा कि यह सिर्फ एक और फाइनल है। इसमें दो महीने की हमारी मेहनत है। सभी ने योगदान दिया है। हां, मध्यक्रम को पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। गुजरात एक शानदार टीम है और उन्होंने पहले कई बार टारगेट का अच्छा पीछा किया था। इसलिए टॉस के वक्त सोचा था कि उन्हें पहले बल्लेबाजी का मौका दिया जाए, लेकिन टॉस हारना अच्छा रहा। धोनी ने कहा- अगर रवींद्र जडेजा को ऐसे हालात मिलते हैं जो उनकी मदद करते हैं, तो उनकी गेंद पर शॉट मारना बहुत कठिन है। उनकी गेंदबाजी ने खेल बदल दिया। मोइन अली के साथ पारी के अंत में उनकी साझेदारी को नहीं भूलना चाहिए। हम एक माहौल बनाने की कोशिश करते हैं और यह पता लगाते हैं कि एक तेज गेंदबाज की ताकत क्या है। हम उन्हें आत्मविश्वास देने की कोशिश करते हैं और उनसे कहते हैं कृपया अपनी गेंदबाजी को एक्सप्लोर करने की कोशिश करें। हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा मोटिवेट करने की कोशिश करते हैं। हमारे पास अच्छा सपोर्ट स्टाफ है, ड्वेन ब्रावो और एरिक सिमंस हैं। आप विकेट देखते हैं और उसके अनुसार आप फील्ड को एडजस्ट करते रहते हैं। धोनी ने कहा- मैं बहुत परेशान करने वाला कप्तान हो सकता हूं। मैं फील्डर्स को दो-तीन फीट आगे-पीछे करता रहता हूं। फील्डर्स से मेरी बस यही गुजारिश रहती है कि मुझ पर नजर रखो, मुझे देखो। अगर कोई कैच छूटता भी है तो मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा, बस मुझ पर नजर रखें। (अगले साल खेलेंगे या नहीं, इस सवाल पर) मुझे नहीं पता। मेरे पास फैसला करने के लिए आठ से नौ महीने हैं, क्योंकि अगला ऑक्शन इस साल दिसंबर या फिर अगले साल जनवरी में होना है। ऐसे में अभी से उसका सिरदर्द क्यों लें। मैं खेलूं या नहीं लेकिन हमेशा सीएसके के लिए मौजूद रहूंगा। चाहे एक प्लेयर को तौर पर या फिर बाहर (स्टाफ) से मदद करता रहूंगा। मैच की बात करें तो चेपक में खेले गए पहले क्वालिफायर में हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत शानदार रही थी। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी निभाई। ऋतुराज 44 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, डेवोन कॉनवे ने 34 गेंदों में चार चौके की मदद से 40 रन की पारी खेली। शिवम दुबे एक रन, अजिंक्य रहाणे 17 रन, अंबाती रायुडू 17 रन और धोनी एक रन बनाकर आउट हुए। जडेजा और मोईन ने आखिर में कुछ बड़े शॉट्स लगाकर चेन्नई को 20 ओवर में 172 के स्कोर तक पहुंचाया। जडेजा 16 गेंदों में दो चौके की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मोईन चार गेंदों में नौ रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। दर्शल नालकंडे, राशिद खान और नूर अहमद को एक-एक विकेट मिला। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन पर सिमट गई। ऋद्धिमान साहा 12 रन, कप्तान हार्दिक आठ रन, दासुन शनाका 17 रन, डेविड मिलर चार रन, विजय शंकर 14 रन, राहुल तेवतिया तीन रन, दर्शन नालकंडे शून्य और महोम्मद शमी पांच रन बनाकर आउट हुए। शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने जरूर 38 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। वहीं, राशिद खान ने आखिर में 16 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से जरूर ताबड़तोड़ 30 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। नूर अहमद सात रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की ओर से दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना को दो-दो विकेट मिले। तुषार देशपांडे ने एक विकेट लिया। क्वालिफायर-वन जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जाती है, तो चेन्नई को अब 28 मई को होने वाले फाइनल में सीधा प्रवेश मिल गया है। वहीं, गुजरात को अब 26 मई को होने वाला क्वालिफायर-दो खेलना होगा। गुजरात के सामने बुधवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम होगी। लखनऊ और मुंबई में से जो जीतेगा, वह क्वालिफायर-दो खेलेगा, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। क्वालिफायर-दो जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।