News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कैसरगंज के सांसद को प्राइवेट जेट, हेलीकॉप्टर, लग्जरी कारों और काबुल के घोड़ों का शौक खेलपथ संवाद गोंडा। कैसरगंज सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह का जीवन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। इन्होंने जहां अपने अध्यक्षी कार्यकाल में भारतीय पहलवानी को आर्थिक मजबूती प्रदान की वहीं इन्हें प्राइवेट जेट, हेलीकॉप्टर, लग्जरी कारों और काबुल के घोड़ों का भी बेहद शौक है। पहलवानों के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए भाजपा सांसद का कहना है कि जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। सांसद बृजभूषण शरण सिंह का जीवन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। जिसमें नाम है, विवाद है, अकूत दौलत है, साथ ही शोहरत भी। बृजभूषण शरण सिंह का नाम आप पिछले कई दिनों से खबरों में सुन रहे हैं, फेडरेशन विवाद को लेकर वह लगातार सुर्खियों में हैं। लेकिन हम आपको उनके विवादों के बारे में नहीं बल्कि उनकी लग्जरी लाइफ स्टाइल और करोड़ों की सम्पत्ति के बारे में बताना चाहते हैं। बृजभूषण शरण सिंह की कोठी 15 एकड़ में बनी हुई है। इसमें एंट्री के लिए दो गेट हैं। इसमें जनता दरबार भी लगाया जाता है। कोठी के अंदर ही गेस्ट हाउस, फेमिली कॉटेज और बड़ा सा जिम भी है, जहां सांसद खुद कसरत करते हैं। बात करें हेलीकॉप्टर की तो बृजभूषण शरण सिंह के पास दो हेलीकॉप्टर और एक प्राइवेट जेट भी है। उनके एक हेलीकॉप्टर का रंग काला और दूसरे का रंग नीला है। उनके पास दो हेलीपैड भी हैं, जिनमें से एक हेलीपैड कोठी के अंदर और दूसरा अस्तबल के पास के पास है। सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने इलाके में हेलीकॉप्टर से ही सफर करते हैं। सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पास सिर्फ हेलीकॉप्टर और प्राइवेट जेट ही नहीं बल्कि उनके काफिले में कई लग्जरी कारें भी हैं। उनके पास एंडिवर, टोयोटा की फॉर्च्यूनर, महिंद्रा स्कॉर्पियो सहित कई गाड़ियां हैं। बाहुबली सांसद के पास पांच बीघे में बना एक अस्तबल भी है। उनके पास अस्तबल में 4 काबुली नस्ल के घोड़े भी हैं। बृजभूषण शरण सिंह को घोड़ों से खास लगाव है। वह जिम के बाद घुड़सवारी करते हैं और घोड़ों को चने भी खिलाते हैं। सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पास स्कूल और कॉलेजों की पूरी चेन है। खबरों की मानें तो उनके पास 48 डिग्री कॉलेज हैं, जिसमें इंजीनियरिंग, नर्सिंग कॉलेज, मैनेजमेंट कॉलेज और कई इंटर कॉलेज शामिल हैं। उनके स्कूल-कॉलेजों की चेन 4 जिलों, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती में फैली हुई है।