News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लोगों ने सोचा कि मैं टी-20 में चुक गया हूं खेलपथ संवाद बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग में सातवां शतक जड़ने से उत्साहित स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने आलोचकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोगों ने सोचा कि वह टी20 बल्लेबाज के रूप में चुक गए हैं लेकिन इस समय वह सबसे छोटे प्रारूप में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं। कोहली ने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाने के बाद कहा,‘‘ मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। बहुत सारे लोग सोच रहे थे कि मेरा टी20 का स्तर गिर रहा है लेकिन मैं ऐसा नहीं सोचता। मेरा मानना है कि मैं टी20 में फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा हूं।'' कोहली की शानदार पारी पर हालांकि शुभमन गिल की 52 गेंदों पर खेली गई नाबाद 104 रन की पारी भारी पड़ गई जिससे आरसीबी आईपीएल से बाहर हो गया। कोहली ने कहा,‘‘ मैं इस समय हर चीज का लुफ्त उठा रहा हूं। मैं इसी तरह से टी20 क्रिकेट खेलता हूं। मैं गेंद को खाली स्थानों पर हिट करता हूं। ढेर सारे चौके लगाता हूं और अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो पारी के आखिर में छक्के भी जड़ता हूं।''