News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
छवि धूमिल करने का आरोप, साकेत कोर्ट के आदेश के बाद मामला पंजीबद्ध खेलपथ संवाद नई दिल्ली। साकेत कोर्ट के आदेश पर खो-खो फेडरेशन आफ इंडिया के सचिव एमएस त्यागी समेत कुल छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली के सरिता विहार थाने में खो-खो फेडरेशन आफ इंडिया के सचिव एमएस त्यागी समेत कुल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला साकेत कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। सरिता विहार थाने में पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता नीरज चौधरी ने बताया है कि दिल्ली स्टेट कबड्डी एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के वे अधिकृत प्रतिनिधि हैं। नीरज चौधरी का कहना है कि एमएस त्यागी, जिले सिंह, नरेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, कुनाल प्रकाश और अजित कुमार चौधरी ने दिल्ली स्टेट कबड्डी एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) की छवि को धूमिल करने और मूल एसोसिएशन के नाम पर लाभ कमाने के उद्देश्य से नकली दिल्ली स्टेट कबड्डी एसोसिएशन को बनाया। दर्ज शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपित निरंजन सिंह व जिले सिंह वर्ष 2017 में उक्त दिल्ली स्टेट कबड्डी एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के क्रमशः सचिव एवं अध्यक्ष थे, लेकिन जब साल 2019 में पुन: उन्हें उक्त पदों पर नहीं चुना गया तो निरंजन सिंह ने अन्य आरोपितों के साथ मिलकर अवैध रूप से एक एसोसिएशन दिल्ली स्टेट कबड्डी एसोसिएशन का गठन किया। जिसका उद्देश्य मूल दिल्ली स्टेट कबड्डी एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) की छवि को धूमिल करना और मूल संस्थान के नाम पर लाभ कमाना था। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपितों ने एक पूर्व नियोजित साजिश के तहत न्यायालय में जालसाजी, फर्जी कागजातों और नकली एसोसिएशन को मूल एसोसिएशन के रूप में प्रस्तुत करके गंभीर अपराध किया है। मामले में साकेत कोर्ट की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ट्विंकल चावला ने छह मई को आरोपितों के खिलाफ उक्त धाराओं में एफआइआर दर्ज करने का आदेश दे दिया। उक्त छह के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है।