News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विश्व कप के लिए कार्यसमूह का होगा गठन खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड अहमदाबाद में 27 मई को होने वाली आमसभा की विशेष बैठक (एसजीएम) में यौन उत्पीड़न रोकथाम (पीओएसएच) संबंधी नई नीति को मंजूरी देगा। इसके साथ ही अक्तूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्वकप की तैयारियों की देखरेख के लिए कार्यसमूह का गठन भी किया जाएगा। एसजीएम के पांच सूत्रीय एजेंडे में बुनियादी ढांचा विकास और सब्सिडी उपसमिति का गठन, प्रदेश टीमों में फिजियोथेरेपिस्ट और ट्रेनर की नियुक्ति संबंधी दिशा निर्देश, आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए कार्यसमूह का गठन, महिला प्रीमियर लीग की समिति का गठन और यौन उत्पीड़न रोकथाम नीति को स्वीकृति देना शामिल है। बीसीसीआई के पूर्व सीईओ राहुल जौहरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद बीसीसीआई ने चार सदस्यीय आंतरिक शिकायत समिति बनाई थी लेकिन संशोधित नीति में नई समिति में और सदस्यों को जोड़ा जाएगा। विश्वकप कार्यसमूह में बीसीसीआई अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष , कार्यवाहक सीईओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी होंगे। बोर्ड ने विश्वकप के मैचों की मेजबानी कर रहे सभी स्टेडियमों का बुनियादी ढांचा बेहतर करने के लिए कोष आवंटित कर दिए हैं। महिला प्रीमियर लीग समिति को यह सुनिश्चित करना होगा कि टूर्नामेंट के लिए विंडो जल्दी से तय कर लिया जाए। एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने बताया, इस साल ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम फरवरी के तीसरे सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी लिहाजा उसके बाद ही महिला प्रीमियर लीग हो सकती है। दीवाली के समय पुरुषों का विश्व कप होना है।