News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सरकार का सराहनीय फैसला, निकहत ने की मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट खेलपथ संवाद हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने गुरुवार शाम विश्व चैम्पियन मुक्केबाज निकहत जरीन को ओलम्पिक खेलों में भाग लेने के लिये प्रशिक्षण, कोचिंग और परिवहन के खर्च को पूरा करने के लिये दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की। निकहत ने यहां सचिवालय में मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री राव ने हाल ही में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करन के लिए निशानेबाज ईशा सिंह को भी दो करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। इस मौके पर केसीआर ने कामना की कि विश्व चैम्पियन निकहत आगामी ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतकर तेलंगाना समेत भारत का गौरव एक बार फिर दुनिया में बढ़ाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व के कई मंचों पर पहले ही कई पदक जीत चुकीं निकहत जरीन को आगामी ओलम्पिक खेलों में भाग लेने के लिए राज्य सरकार पूरा सहयोग देगी। नकद पुरस्कार के अलावा, सरकार ने हैदराबाद में बंजारा हिल्स या जुबली हिल्स में दोनों खिलाड़ियों को प्लॉट देने का भी निर्णय लिया। निजामाबाद जिले की रहने वाली जरीन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पांचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज बनीं। 19 मई को उन्होंने भारतीय महिला मुक्केबाजों के चयनित क्लब में शामिल होने के लिए 52 किलोग्राम वर्ग में थाईलैंड की जितपोंग जुतामास को हरा दिया। ईशा सिंह ने हाल ही में जर्मनी में सम्पन्न आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में टीम स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इस बीच, राज्य सरकार ने किन्नर मेटला कलाकार दर्शनम मोगुलैया को एक करोड़ रुपये नकद पुरस्कार देने का निर्णय लिया, जो पद्मश्री से सम्मानित हैं। मुख्यमंत्री ने पहले ही नकद पुरस्कार की घोषणा कर दी थी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि मोगुलैया के अनुरोध पर सरकार ने बी.एन. रेड्डी नगर कॉलोनी में प्लॉट देने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर राज्य के खेल मंत्री वी. श्रीनिवास गौड़ के साथ मंत्री महमूद अली, प्रशांत रेड्डी, मल्लार रेड्डी, खेल प्राधिकरण के अध्यक्ष ई. अंजनेय गौड़, खेल सचिव संदीप सुल्तानिया और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।