News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पीटी ऊषा और कल्याण चौबे पर जिम्मेदारी 1704 पहलवान ट्रायल में खेलेंगे, इनमें 394 बेटियां खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ का कार्यभार देखने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की तदर्थ समिति को गठित हुए दो सप्ताह हो चुके हैं, लेकिन कुश्ती संघ के चुनाव की दिशा में अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। समिति के तीन सदस्यों में से अब तक सेवानिवृत जज की नियुक्ति भी नहीं हुई है, लेकिन आईओए के सूत्रों का कहना है कि अगले सात से 10 दिनों के अंदर कुश्ती संघ के चुनाव घोषित कर दिए जाएंगे। इसके बाद ही सेवानिवृत जज की नियुक्ति की जाएगी, जो चुनाव कराने का जिम्मा संभालेंगे। चुनाव घोषणा की जिम्मेदारी आईओए अध्यक्ष पीटी उषा और संयुक्त सचिव कल्याण चौबे संभालेंगे। खेल मंत्रालय ने आईओए को 45 दिन के अंदर चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी है, लेकिन इस वक्त तदर्थ समिति कुश्ती की गतिविधियां शुरू कराने में व्यस्त है। समिति में आईओए कार्यकारिणी के सदस्य भूपेंदर सिंह बाजवा और ओलंपियन शूटर सुमा शिरूर शामिल हैं। तीसरे सदस्य के रूप में सेवानिवृत्त जज की नियुक्ति होनी है। तदर्थ समिति की ओर से अंडर-17 और अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप के ट्रायल बुधवार से शुरू हो रहे हैं। 19 मई तक एनआईएस पटियाला और साई सेंटर सोनीपत में होने वाले ट्रायल के लिए रिकॉर्ड 1704 पहलवानों की एंट्री आई है। सर्वाधिक 883 पहलवान पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में शिरकत करेंगे। इनमें 490 अंडर-17 और 393 पहलवान अंडर-23 वर्ग में खेलेंगे। महिला वर्ग में 394 पहलवानों की एंट्री आई है, इनमें 245 अंडर-17 और 149 पहलवान अंडर-23 की शामिल हैं। 427 पहलवानों ने ग्रीको रोमन के लिए एंट्री दी है, जिसमें 207 ने अंडर-17 और 220 ने अंडर-23 के लिए एंट्री दी है। इस चैम्पियनशिप केलिए एंट्री भेजने की अंतिम तिथि 15 मई थी, लेकिन तदर्थ समिति ने एशियाई कुश्ती और यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग से गुहार लगाई कि एंट्री की तिथि को आगे बढ़ा दिया जाए। इसके बाद उसे एंट्री के लिए 22 मई की तिथि दे दी गई। यही कारण है कि ट्रायल 17 से 19 मई तक रखे गए।