News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मुखर्जी निरवान पायल के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे खेलपथ संवाद देहरादून। एक तरफ जहां इस समय भारतीय कुश्ती की जगहंसाई हो रही है वहीं दूसरी तरफ एक राष्ट्रीय मुक्केबाज के आरोपों से उत्तराखंड में भूचाल आ गया है। मुक्केबाज पायल शर्मा ने उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव और भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षक पर उसे मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन आजकल एक महिला बॉक्सर के आरोपों से हिला हुआ है। बॉक्सर ने एसोसिएशन पदाधिकारियों पर षड्यंत्र करके उसे हराने का आरोप लगाया है तो एसोसिएशन ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। बॉक्सर पायल शर्मा का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने एक प्रशिक्षक, एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव पर आरोप लगाए हैं कि उसके खिलाफ षड्यंत्र करके नेशनल कैम्प में हराया गया है। पायल चार बार नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रही है और सात बार उत्तराखंड चैम्पियन। एसोसिएशन के अध्यक्ष मुखर्जी निरवान का कहना है कि पायल के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। उसके खिलाफ पहले भी कई बार अनुशासनहीनता पाई गई है, इसलिए उसे एसोसिएशन से बर्खास्त कर दिया गया है। पायल शर्मा के सभी आरोपों को निराधार बताते हुए मुखर्जी निरवान ने कहा कि वह पायल के ख़िलाफ़ मानहानि का केस करेंगे।