News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी खेलपथ संवाद अहमदाबाद। गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। गुजरात की टीम 18 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं, हैदराबाद की टीम इस हार के साथ ही प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 154 रन ही बना पाई और मैच हार गई। गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही गुजरात के पास 18 अंक हो गए हैं और गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं, हार के साथ हैदराबाद के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो गए हैं। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के शतक के चलते 188 रन बनाए थे। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम हेनरिच क्लासेन के शानदार अर्धशतक के बावजूद 154 रन ही बना पाई और मैच 34 रन से हार गई। गुजरात के लिए बल्ले के साथ शुभमन गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 47 रन की पारी खेली। वहीं, हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट लिए। मैच की दूसरी पारी में क्लासेन ने 64 और भुवनेश्वर कुमार ने 27 रन बनाए। वहीं, गुजरात के लिए शमी और मोहित शर्मा ने चार-चार विकेट लिए। इससे पहले गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 188 रन बनाए हैं। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 101 रन शुभमन गिल ने बनाए। वहीं, साई सुदर्शन ने 47 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा गुजरात का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट लिए। मार्को यानसेन, फजलहक फारुकी और टी नटराजन को एक-एक विकेट मिला।