News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जीतने वाले खिलाड़ियों से समाज को प्रेरणा मिलती हैः मूलचंद शर्मा खेलपथ संवाद फरीदाबाद। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रविवार को 22वीं राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2023 के शुभारम्भ किया। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल प्रतियोगिताओं में जीतने वाले खिलाड़ियों से प्रेरणा मिलती है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर परेड की सलामी के साथ चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया। प्रदेश भर से करीब 27 टीमें भाग ले रही हैं। इस मौके पर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता के भाई अनिल गुप्ता, प्रिंसिपल नेहरू कॉलेज एमके गुप्ता, अग्रवाल कॉलेज के प्रिंसिपल केके गुप्ता, मनीष अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट गिर्राज सिंह, डॉ ललित सहित कोचिज व गणमान्य लोग मौजूद रहे।