News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारम्भ खेलपथ संवाद बल्लभगढ़। विधायक राजेश नागर ने कहा कि आज के समय में खेल एक अच्छे व्यवसाय का जरिया बन चुके हैं। आप खेलने के साथ-साथ अपना भविष्य भी इसके जरिए सुरक्षित बना सकते हैं। वह विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 38वीं राज्यस्तरीय गर्ल्स तीरंदाजी प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि केंद्र एवं हरियाणा सरकार दोनों ही खेलों की ओर विशेष ध्यान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में हरियाणा ऐसा राज्य है जहां पर मेडल जीतकर आए खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सम्मानित राशि दी जा रही है। इस प्रतियोगिता में पूरे हरियाणा प्रदेश से करीब 200 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उनकी हौसलाअफजाई के लिए विधायक नागर ने खुद मैदान में जाकर तीरंदाजी में हाथ आजमाया। उन्होंने प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके कोचों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव, विक्रम कपूर, अमन नागर, सम्मी यादव, नारायण डागर, मोहित शर्मा, मनजीत मलिक, कपिल कौशिक, सुरेंद्र शर्मा, ज्योति मलिक, जयंत कुमार, लवकेश, सोनू, धर्मेन्द्र, टीपी शर्मा, नीरज वशिष्ठ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।