News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बैडमिंटन कोच को जड़ा थप्पड़, बवाल होते ही मांगी माफी खेलपथ संवाद लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार में अधिकारी बेलगाम होते जा रहे हैं। शुक्रवार को चौक स्टेडियम लखनऊ में मुख्य सचिव के एपीएस की चौधराहट ने सभी को न केवल हैरत में डाल दिया बल्कि प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों के आक्रोश को देखते हुए उन्हें बाद में माफी भी मांगनी पड़ी। नेशनल एंथम में शामिल होने की कहने पर एपीएस सुनील मौर्य का गुस्सा न केवल सातवें स्थान पर पहुंच गया बल्कि उन्होंने बैडमिंटन कोच अमर सिंह को थप्पड़ भी जड़ दिया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय गान के समय एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर जवाबदेहों की सदाशयता पर दुख होता है। शुक्रवार सुबह बैडमिंटन कोच अमर सिंह लखनऊ के चौक स्टेडियम पहुंचे। इसी समय मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के स्टाफ में अपर निजी सचिव यानी एपीएस के पद पर तैनात सुनील मौर्य भी वहां पर बैटमिंटन खेलने के लिए पहुंचे थे। जब स्टेडियम में राष्ट्रगान शुरू हुआ तो कोच अमर सिंह ने एपीएस सुनील मौर्य से भी नेशनल एंथम में खड़े होने का आग्रह किया। इतने में सुनील गुस्सा गए और अमर सिंह से गाली गलौज करने लगे। सुनील गुस्से में आग बबूला हो गए और कोच को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए। इस समूचे माजरे को उनके पुत्र ने भी देखा। इस वाक्ये की जानकारी जैसे ही अन्य खिलाड़ियों को हुई तो सुनील के इस तरह के व्यवहार पर नाराजगी जताई। खिलाड़ी सुनील मौर्य के खिलाफ कारवाई की माँग करने लगे। मुश्किल में घिरता देख एपीएस ने माफी मांगकर चौक स्टेडियम से बाहर निकले।