News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दोनों ने एकतरफा अंदाज में जीते मुकाबले खेलपथ संवाद ताशकंद। दीपक भोरिया (51 किलो भारवर्ग) निशांत देव (71 किलो भारवर्ग) ने शानदार जीत के साथ यहां चल रही विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दीपक ने चीन के झांग जियामाओ को जजों के सर्वसम्मत निर्णय से 5-0 से हराया। निशांत को भी फलस्तीन के फोखा निदाल के खिलाफ ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा और पहले ही दौर में रेफरी ने मुकाबले में उनके दबदबे को देखते हुए दो मिनट के अंदर ही मैच रोककर उन्हें विजेता घोषित कर दिया। निशांत ने निदाल पर कई प्रहार किए और एक दमदार राइट हुक लगाया जिससे प्रतिद्वंद्वी गिर पड़ा। दीपक ओलम्पिक में शामिल 51 किलो भारवर्ग में खेल रहे हैं। उनका चीनी मुक्केबाज के खिलाफ पहला दौर काफी कड़ा रहा। हालांकि 25 साल के भारतीय मुक्केबाज ने 3-2 से बढ़त बना ली। दूसरे राउंड में दीपक ने काफी चपलता दिखाई। आक्रमण के साथ रक्षण का भी अच्छा नजारा पेश किया। एक दिन पहले दीपक ने टोक्यो ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता और 2021 के विश्व चैम्पियन कजाखस्तान के साकेन को हराया था।