News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नीतीश का अर्धशतक, रसेल ने खेली तूफानी पारी खेलपथ संवाद कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हराकर अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी हैं। इस जीत के साथ ही कोलकाता के पास 11 मैच में 10 अंक हो गए हैं और यह टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते कोलकाता के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा। कोलकाता ने पांच विकेट खोकर आखिरी गेंद में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया है। इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 179 रन बनाए थे। इसके जवाब में कोलकाता ने पांच विकेट खोकर आखिरी गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के 11 मैच में 10 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में यह टीम पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं, पंजाब भी 11 मैच में 10 अंक के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। इस मैच में पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने तीन और हर्षित राणा ने दो विकेट लिए। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नीतीश राणा ने 51 और आंद्रे रसेल ने 42 रन बनाए। पंजाब के लिए राहुल चाहर ने दो विकेट लिए। इससे पहले पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा था। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 57 रन कप्तान शिखर धवन ने बनाए। वहीं, अंत में शाहरुख खान और हरप्रीत बराड़ ने आक्रामक बल्लेबाजी कर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। कोलकाता के लिए स्पिन गेंदबाजों ने कमाल किया। वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। हर्षित राणा को दो विकेट मिले। सुयश शर्मा और नीतिश राणा ने एक-एक विकेट लिया।