News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
साबले व पारूल का भी रिकॉर्ड प्रदर्शन खेलपथ संवाद नई दिल्ली। त्रिकूद एथलीट प्रवीण चित्रावल ने क्यूबा में आयोजित प्रतियोगिता में 2023 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाइंग मानक हासिल करने के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया तो वहीं अविनाश साबले और पारुल चौधरी ने अमेरिका में चल रही ट्रैक स्पर्धा में क्रमश: पुरुषों और महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाए। इक्कीस साल के चित्रावल ने क्यूबा के हवाना में ‘वी प्रुएबा डे कॉन्फ्रॉन्टासियन प्रतियोगिता’ में 17.37 मीटर की कूद के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। विश्व एथलेटिक्स की ‘एफ’ श्रेणी की इस स्पर्धा में उन्होंने 2016 में रंजीत महेश्वरी के 17.30 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया। इक्कीस साल के चित्रावल ने 2023 बुडापेस्ट विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वालिफाइंग मानक 17.20 मीटर को भी पार कर लिया। इससे पहले उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17.18 मीटर था जो उन्होंने पिछले साल चेन्नई में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान हासिल किया था। मौजूदा सत्र में उनका 17.37 मीटर का प्रयास, हवा की मदद के बिना सबसे लंबी छलांग लगाने वाले एथलीटों में दूसरे स्थान पर है। चित्रावल फिलहाल क्यूबा में कोच योआंद्री बेटनजोस की देखरेख में अभ्यास कर रहे हैं।