News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की दूसरी हार खेलपथ संवाद अहमदाबाद। आईपीएल 2023 के 44वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को पांच रन से हरा दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 130 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 125 रन बना सकी। इस जीत के साथ दिल्ली के बावजूद दिल्ली की टीम अंक तालिका में आखिरी यानी 10वें स्थान पर है। उनके नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंक हैं। वहीं, गुजरात की टीम की यह इस सीजन की तीसरी हार रही। हार्दिक की टीम ने अब तक नौ में से छह मैच जीते हैं और 12 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। दिल्ली ने इस मैच में अपना सबसे कम स्कोर डिफेंड किया। इससे पहले उन्होंने इसी सीजन 144 रन बचाए थे। वहीं, यह रन चेज करते हुए गुजरात की आईपीएल में सिर्फ दूसरी हार है। टीम ने अब तक लीग में 14 मैचों में रन चेज किए हैं। इनमें से 12 मैचों में गुजरात ने जीत हासिल की है। आखिरी तीन ओवर में गुजरात को जीत के लिए 37 रन की जरूरत थी। तब हार्दिक पांड्या और अभिनव मनोहर क्रीज पर थे। 18वें ओवर में खलील अहमद गेंदबाजी के लिए आए। पहली ही गेंद पर उन्होंने अभिनव मनोहर को आउट किया। इस ओवर में खलील ने चार रन दिए। आखिरी दो ओवर में गुजरात को 33 रन की जरूरत थी। 20वें ओवर की पहली गेंद पर ईशांत ने दो रन दिए। दूसरी गेंद पर हार्दिक ने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर तेवतिया कोई रन नहीं बना सके। चौथी गेंद पर ईशांत ने तेवतिया को राइली रूसो के हाथों कैच कराया। वह सात गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। पांचवीं गेंद पर राशिद खान दो रन बना सके। वहीं, आखिरी गेंद पर राशिद ने एक रन बनाया। इस तरह ईशांत ने सिर्फ छह रन खर्च किए और दिल्ली को पांच रन से मैच जिता दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही थी। पहले छह ओवर में ही दिल्ली कैपिटल्स ने पांच विकेट गंवा दिए थे। यह इस सीजन पहली बार है जब किसी टीम ने पावरप्ले में पांच विकेट गंवा दिए। मोहम्मद शमी ने मैच की पहली ही गेंद पर गुजरात को सफलता दिलाई। हार्दिक के साथ राहुल तेवतिया बल्लेबाजी के लिए आए। वहीं, गेंदबाजी करने एनरिक नॉर्त्जे आए। पहली तीन गेंदों पर उन्होंने तीन रन लुटाए। इसके बाद ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तेवतिया ने तीन छक्के लगाए। 19वें ओवर में नॉर्त्जे ने 21 रन दिए। ऐसे में ईशांत शर्मा के सामने 12 रन बचाने का लक्ष्य था। वहीं, तेवतिया और हार्दिक क्रीज पर थे। उन्होंने फिलिप सॉल्ट को डेविड मिलर के हाथों कैच कराया। सॉल्ट खाता भी नहीं खोल सके और गोल्डन डक का शिकार हुए। इसके बाद दूसरे ओवर में कप्तान डेविड वॉर्नर रन आउट हो गए। पारी के तीसरे और अपने दूसरे ओवर में शमी ने राइली रूसो को आउट किया। रूसो छह गेंदों में आठ रन बना सके। इसके बाद अपने तीसरे ओवर में शमी ने मनीष पांडे और प्रियम गर्ग का विकेट लिया। मनीष एक रन और प्रियम 10 रन बना सके। 23 रन पर दिल्ली ने पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अक्षर पटेल ने अमन हकीम खान के साथ छठे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी निभाई। अक्षर पटेल को मोहित शर्मा ने पवेलियन भेजा। वह 30 गेंदों में 27 रन बना सके। इसके बाद अमन ने रिपल पटेल के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाई। अमन ने 41 गेंदों पर आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने छक्के का साथ फिफ्टी पूरी की। अमन 44 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें राशिद खान ने पवेलियन भेजा। रिपल 13 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात की ओर से शमी ने चार ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 2.80 की रही। मोहित शर्मा ने दो विकेट लिए। वहीं, राशिद खान ने एक विकेट लिया। 131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत भी खराब रही थी। शून्य पर टीम ने ऋद्धिमान साहा के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था। साहा खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद दो इनफॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल छह रन और विजय शंकर छह रन बनाकर आउट हुए। डेविड मिलर खाता भी नहीं खोल सके। हार्दिक पांड्या और अभिनव मनोहर ने पांचवें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी निभाई। मनोहर 26 रन और राहुल तेवतिया 20 रन बनाकर आउट हुए। मनोहर ने अपनी पारी में एक छक्का और तेवतिया ने अपनी पारी में तीन छक्के लगाए। हार्दिक 53 गेंदों में सात चौके की मदद से 59 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। दिल्ली की ओर से खलील अहमद और ईशांत शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, एनरिक नॉर्त्जे और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।