News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अपने 200वें मैच में जीता राजस्थान खेलपथ संवाद जयपुर। आईपीएल 2023 के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 202 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 43 गेंदों में 77 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी। शिवम दुबे ने 33 गेंदों में 52 रन बनाए। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 29 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। हालांकि, एडम जैम्पा और रविचंद्रन अश्विन की फिरकी के आगे चेन्नई के बल्लेबाजों की एक न चली। यह राजस्थान का आईपीएल में 200वां मैच था और उन्होंने जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आईपीएल इतिहास में पहली बार 200+ का स्कोर बनाया। फिर बड़ी जीत भी हासिल की। यह राजस्थान की इस सीजन चेन्नई पर लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले आरआर ने चेपक में भी सीएसके पर जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ राजस्थान की टीम आठ मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसने सिर्फ तीन मैच गंवाए हैं। वहीं, चेन्नई की टीम आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है। दूसरे स्थान पर चेन्नई से बेहतर रन रेट और 10 अंक के साथ गुजरात टाइटंस है। चेन्नई को अगला मैच रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ चेपक में खेलना है। वहीं, राजस्थान को रविवार को ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में खेलना है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 202 रन बनाए। आईपीएल इतिहास में पहली बार जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में 200 से ज्यादा रन बने। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 50 गेंदों में 86 रन जोड़े। इस साझेदारी को रवींद्र जडेजा ने तोड़ा। उन्होंने जोस बटलर को शिवम दुबे के हाथों कैच कराया। वह 21 गेंदों में 27 रन बना सके। दूसरे छोर पर यशस्वी ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए और 26 गेंदों में आईपीएल करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद 14वें ओवर में तुषार देशपांडे ने दो विकेट झटके। उन्होंने पहले कप्तान संजू सैमसन को ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया। सैमसन 17 गेंदों में 17 रन बना पाए। इसके बाद यशस्वी को रहाणे के हाथों कैच कराया। यशस्वी 43 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के की मदद से 77 रन बना सके। शिमरोन हेटमायर कुछ खास नहीं कर सके और आठ रन बनाकर महेश तीक्षणा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। इसके बाद ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल ने पांचवें विकेट के लिए 21 गेंदों में 48 रन की साझेदारी निभाई। ध्रुव 15 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए। पडिक्कल 13 गेंदों में पांच चौके की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं अश्विन एक रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की ओर से तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, तीक्षणा और जडेजा को एक-एक विकेट मिला। 203 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कभी मैच में दिखी ही नहीं। टीम ने काफी धीमी शुरुआत की थी और पावरप्ले यानी पहले छह ओवर में एक विकेट गंवाकर 42 रन बनाए। डेवोन कॉनवे 16 गेंदों में आठ रन बनाकपर आउट हुए। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ भी रन रेट बढ़ाने के चक्कर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 29 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली। इन दोनों को एडम जैम्पा ने पवेलियन भेजा। इसके बाद अश्विन की फिरकी का जादू देखने को मिला और 11वें ओवर में दो विकेट चटकाए। उन्होंने सबसे पहले पिछले कुछ मैचों में शानदार पारी खेलने वाले अजिंक्य रहाणे को आउट किया। रहाणे 13 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद इसी ओवर में अंबाती रायुडू को होल्डर के हाथों कैच कराया। रायुडू खाता भी नहीं खोल सके। शिवम दुबे और मोईन अली ने पारी संभालने की कोशिश की और पांचवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी निभाई। जैम्पा फिर गेंदबाजी के लिए आए और मोईन को विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैच कराया। मोईन 12 गेंदों में दौ चौके और दो छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए। शिवम दुबे ने 33 गेंदों में 52 रन की पारी खेली, लेकिन यह चेन्नई को जिताने के लिए काफी नहीं था। रवींद्र जडेजा 15 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से जैम्पा ने तीन और अश्विन ने दो विकेट लिए। वहीं, कुलदीप यादव को एक विकेट मिला।