News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मुख्यमंत्री खट्टर से मिलीं पर्वतारोही अनीता कुंडू खेलपथ संवाद चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से उनके निवास संत कबीर कुटीर पर विश्व विख्यात पर्वतारोही अनीता कुंडू ने मुलाकात की। सीएम ने अनीता कुंडू को सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। विश्व विख्यात पर्वतारोही, तीन बार दुनिया के सबसे ऊंचे शिखर- माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने वाली हिन्दुस्तान की बहादुर बेटी अनीता कुंडू ने बताया कि अब वे नेपाल में स्थित 8481 मीटर ऊंची चोटी माउंट मकालू पर चढ़ाई करेंगी और भारतीय तिरंगा फहराएंगी। अपनी इस महत्त्वपूर्ण यात्रा से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।