News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एएफसी महिला ओलम्पिक क्वालीफायर दूसरे दौर में बिश्केक। भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने मेजबान किर्गिस्तान गणराज्य को 4-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की, साथ ही 2024 एएफसी महिला ओलम्पिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। इस सप्ताह पहले मैच में भी भारत ने 5-0 से जीत दर्ज की थी। भारत के लिये संध्या रंगनाथन ने दो जबकि अंजू तमांग ओर रेणु ने एक-एक गोल किया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और 18वें मिनट में ही संध्या ने गोल कर दिया। कुछ मिनट बाद भारत को झटका लगा जब कार्तिका को लालकार्ड दिखाया गया। अंजू ने हालांकि 24वें मिनट में गोल करके भारत की बढ़त दुगुनी कर दी। अंजू और संध्या ने लगातार हमले बोले और भारत कई बार तीसरा गोल करने के करीब पहुंचा लेकिन हाफटाइम तक स्कोर 2-0 ही रहा। दूसरे हाफ में संध्या ने गोल करके बढत 3-0 की कर दी। स्थानापन्न खिलाड़ी रेणु ने चौथा गोल किया।