News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पहली बार किसी सुपर-300 के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे ओरलिआंस। प्रियांशु राजावत ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए ओरलिआंस मास्टर्स बैडमिंटन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर 61 चीनी ताईपे के ची यू जेन को सीधे गेमों में 21-18, 21-18 से 44 मिनट में पराजित किया। विश्व नंबर 58 प्रियांशु ने पहली बार किसी सुपर-300 के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जहां उनका मुकाबला आयरलैंड के नहात एनगुएन से होगा। एनगुएन को इस्राइल के मिशा जिल्बरमैन से वॉकओवर मिला। प्रियांशु ने इससे पहले प्री क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय जापान के केंटा निशिमोतो को सीधे गेमों में हराकर बड़ा उलटफेर किया था। सातवीं वरीय जोड़ी एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने इससे पहले गुरुवार की रात जापान के केन्या मित्सुहाशी और हिरोकी ओकामुरा को 21-15, 17-21, 21-16 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जहां उन्हें दूसरी वरीय इंडोनेशिया के लियो रोली कारनाडो और डेनियल मार्टिन से खेलना है।