News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पुरुष खिलाड़ियों के साथ करेंगी अभ्यास खेलपथ संवाद नई दिल्ली। पीवी सिंधु ने एड़ी का ऑपरेशन कराने के बाद अपना खोया आत्मविश्वास हासिल करने के लिए इंडोनेशिया के नामी कोच हेंड्री सापुत्रा को चुना है। इंडोनेशियाई टीम के 2014 से 2021 तक हेड कोच रहे और 2018 के जकार्ता एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी, टोक्यो ओलंपिक में कांस्य जीतने वाले एंथोनी सिंसुका गिंटिंग को कोचिंग देने वाले हेंड्री पुरुष शटलरों के साथ जकार्ता स्थित अपनी अकादमी में सिंधू को तैयारियां कराएंगे। सिंधू अपने भारतीय कोच विधि चौधरी के साथ एक से दो दिनों में जकार्ता रवाना होंगी। हेंड्री निकट भविष्य में हो सकते हैं सिंधू के विदेशी कोच विधि के अलावा सिंधू के साथ उनकी फीजियो इवा बाद्दम भी जा रही हैं। सिंधू 22 अप्रैल तक हेंड्री के साथ तैयारियां करेंगी। कोरियाई कोच पार्क ताई सुंग से किनारा करने के बाद सिंधू नए विदेशी कोच की तलाश में हैं। वह बीते माह जकार्ता भी गई थीं। यहीं उन्होंने हेंड्री के साथ कोचिंग लेने का मन बनाया। निकट भविष्य में सिंधू नियमित तौर पर हेंड्री के साथ बतौर विदेशी कोच का करार भी कर सकती हैं। हालांकि यह हेंड्री की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। ऑपरेशन के बाद पुरानी लय में नहीं हैं सिंधू मैड्रिड मास्टर्स के फाइनल में पहुंचने के बाद सिंधू 25 से 30 अप्रैल तक दुबई में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप में खेलेंगी। इस चैंपियनशिप से पहले वह अपने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों वाले आत्मविश्वास को वापस हासिल करना चाहती हैं, जहां उन्होंने स्वर्ण जीता था। ऑपरेशन के बाद सिंधू ने कोर्ट में तो वापसी कर ली, लेकिन उन्हें पहले जैसी सफलता नहीं मिली है। सिंधू को कोचिंग दे रहे विधि चौधरी का कहना है कि सर्जरी के बाद वापसी आसान नहीं होती है। उनकी तकनीकि में कोई खामी नहीं है, बस उन्हें अपने आत्मविश्वास को वापस पाना है। उन्हें उम्मीद है कि सिंधू जल्द इसे भी हासिल कर लेंगी। पुरुष शटलरों के साथ बढ़ेगी तेजी मजबूत होगा रक्षण विधि के मुताबिक जकार्ता में पुरुष शटलरों के साथ तैयारियां करने से सिंधू के खेल में न सिर्फ पुरानी तेजी आएगी बल्कि उनका रक्षण भी मजबूत होगा। हेंड्री की कोचिंग में इंडोनेशिया ने एशियाई चैंपियनशिप, थॉमस कप जैसी बड़ी सफलताए हासिल की हैं। उन्होंने क्रिस्टी और गिंटिंग को काफी कम उम्र से तैयार किया। गिंटिंग ने उनकी ही कोचिंग में 2017 में चाइना ओपन जीता।