News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलो इंडिया महिला तीरंदाजी रैंकिंग टूर्नामेंटः एमपी के बेटियों का भी कमाल खेलपथ संवाद सोनीपत। सोनीपत के बहालगढ़ स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में मंगलवार को टोक्यो ओलम्पिक की तर्ज पर पहले खेलो इंडिया महिला तीरंदाजी रैंकिंग टूर्नामेंट में दीप्ति कुमारी ने कड़े मुकाबले में सीनियर वर्ग कम्पाउंड श्रेणी का गोल्ड मेडल जीतते हुए 5 लाख रुपये का पहला पुरस्कार जीता। इसके अलावा सभी महिला तीरंदाजों को कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया। सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक और साई के डीजी संदीप प्रधान ने तीरंदाजों को पुरस्कार बांटे। सांसद रमेश कौशिक से खिलाड़ियों की ओर से एक एंबुलेंस की मांग की गई। इस पर सांसद ने सांसद निधि से एक एंबुलेंस देने की घोषणा की। इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के डीजी संदीप प्रधान, टॉप्स के सीईओ पीके गर्ग, भारतीय तीरंदाजी संघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र तोमर और ब्रिगेडियर डा. बिभू कल्याण नायक, हाई परफार्मेंस डायरेक्टर संजीवा सिंह समेत अधिकारी व देशभर के खिलाड़ी मौजूद रहे। ये रहे विजेताः सीनियर रिकर्व वूमेन में आंध्र प्रदेश की दीप्ति कुमारी ने प्रथम स्थान पाकर 5 लाख रुपए का पुरस्कार जीता। झारखंड की अंकिता भगत ने दूसरे स्थान पर रहते हुए 3 लाख, रेलवे की मोनिका सरीन ने तीसरे स्थान पर रहते हुए 2 लाख रुपए का पुरस्कार जीता। सीनियर कंपाउंड वूमेन में मध्य प्रदेश की रजनी मारको को प्रथम स्थान पाने पर ढाई लाख, महाराष्ट्र की पूर्वाशा ने दूसरा स्थान प्राप्त कर दो लाख, मध्य प्रदेश की सृष्टि सिंह ने तीसरा स्थान पाकर एक लाख रुपए का पुरस्कार जीता। जूनियर रिकर्व वूमेन में चंडीगढ़ की सृष्टि जायसवाल ने पहला स्थान पाते हुए 3 लाख, पश्चिम बंगाल की अदिति जायसवाल ने दूसरा स्थान हासिल कर डेढ़ लाख व गुजरात की भगोत्रा भार्गवी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर एक लाख का ईनाम जीता। जूनियर कंपाउंड वूमेन में राजस्थान की प्रिया गुर्जर ने पहला स्थान हासिल कर डेढ़ लाख, दिल्ली की प्रगति ने दूसरा स्थान प्राप्त कर एक लाख व रेलवे की साक्षी चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर 50 हजार रुपए का पुरस्कार जीता।