News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एंडेवर ग्रुप से डील पूरी, यूएफसी के साथ मिलकर बनेगी नई कम्पनी खेलपथ संवाद नई दिल्ली। वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट जिसे हम डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के नाम से भी जानते हैं, अब अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) के साथ मिलकर एक नई पब्लिकली लिस्टेड कंपनी बनाएगी। दरअसल, WWE ने UFC की पैरेंट कंपनी एंडेवर ग्रुप होल्डिंग्स से मल्टी मिलियन डॉलर डील साइन की है। इस डील के बाद एंडेवर ग्रुप की WWE कंपनी में 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी हो गई है, जबकि डब्ल्यूडब्ल्यूई के शेयर होल्डर्स के पास 49 प्रतिशत की हिस्सेदागी होगी। इस डील की पुष्टि खुद एंडेवर ग्रुप ने अपने वेबसाइट पर की है। अरबपति विंस मैकमेहन के स्वामित्व वाला डब्ल्यूडब्ल्यूई, पिछले काफी समय से बिकने को लेकर खबरों में रहा है। नए सौदे के बाद, डब्ल्यूडब्ल्यूई का मूल्य 9.3 अरब डॉलर होगा, जबकि यूएफसी जिसका स्वामित्व एंडेवर के पास है, का मूल्य 12.1 अरब डॉलर है। अभी, मैकमहेन डब्ल्यूडब्ल्यूई के चेयरमैन हैं, जबकि डाना व्हाइट यूएफसी की प्रभारी हैं। नई डील दोनों व्यक्तित्वों की स्थिति को प्रभावित कर सकता है, लेकिन किसी भी बदलाव के संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। एंडेवर के सीईओ एरी इमानुएल ने एक ऑफिशियल रिलीज में विलय की खबर की घोषणा की। इमानुएल ने कहा- यह एक ग्लोबल लाइव स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट प्योरप्ले बनाने का एक दुर्लभ अवसर है। दशकों से विंस और उनकी टीम ने इनोवेशन और शेयरहोल्डर्स के वैल्यू क्रिएशन को लेकर काफी काम किया है और हमें विश्वास है कि एंडेवर UFC और WWE को एक साथ लाकर शेयरहोल्डर्स के लिए महत्वपूर्ण एडिशनल वैल्यू प्रदान कर सकता है। रिलीज में आगे कहा गया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के 11 सदस्य - UFC द्वारा चुने गए छह और WWE द्वारा पांच - बाद की तारीख में नामित किए जाएंगे और उन्हें नए प्रोडक्ट की जिम्मेदारी दी जाएगी। रिलीज में कहा गया है- यूएफसी ब्रांड को विकसित करने के लिए एरी और एंडेवर ने जो अविश्वसनीय काम किया है। पिछले सात वर्षों में इस ग्रुप ने अपने रेवेन्यू को लगभग दोगुना कर दिया है। हमें कई नए वेंचर्स के साथ काम कर अपार सफलता मिली है। हमारा मानना है कि WWE के साथ डील निस्संदेह हमारे शेयरहोल्डर्स और अन्य स्टेकहोल्डर्स के लिए सबसे अच्छा परिणाम है।