News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
उत्तर प्रदेश में अभी भी पूरे नहीं हुए साढ़े चार सौ प्रशिक्षक
26 खेलों में 140 प्रशिक्षकों की हुई नियुक्ति
खेलपथ संवाद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने शुक्रवार 31 मार्च को कुंवर दिग्विजय सिंह बाबू स्टेडियम सभागार में आयोजित एक समारोह में 140 अंशकालिक प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। यह नियुक्ति पत्र 26 खेलों के प्रशिक्षकों को दिए गए हैं। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल, खेल निदेशक आर.पी. सिंह आदि उपस्थित थे।
यह पहला अवसर है जब खेल निदेशालय लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। इन प्रशिक्षकों की तैनाती के बाद अब स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रशिक्षकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। राजधानी लखनऊ में 10 खेलों में 11 प्रशिक्षकों की तैनाती की गई है। लखनऊ में जिम्नास्टिक, तलवारबाजी, वुशू, बास्केटबॉल, पॉवरलफ्टिंग, बॉक्सिंग, क्रिकेट, साइकिलिंग, रोइंग और बैडमिंटन में प्रशिक्षकों की तैनाती की गई है।
इस मौके पर खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश में खेल का माहौल तैयार करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही ओलम्पिक और विश्व कप खेले हुए प्रशिक्षकों को प्रदेश के छात्रावासों में भी तैनात किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने कहा कि भविष्य में अच्छा काम करने वाले प्रशिक्षकों के मानदेय में बढ़ोत्तरी की जाएगी।
नियुक्ति पत्र पाने वालों में टी एण्ड एम सर्विसेज कंसल्टिंग प्रा.लि. मुम्बई के 103 तथा अवनि परिधि एनर्जी एण्ड कम्युनिकेशन प्रा.लि. लखनऊ के 37 प्रशिक्षक शामिल हैं। देखा जाए तो खेल निदेशालय ने बेशक 140 प्रशिक्षकों की नियुक्ति कर दी हो लेकिन अभी भी साढ़े चार सौ प्रशिक्षक पूरे नहीं हुए हैं। चयन प्रक्रिया में उन प्रशिक्षकों की तरफ कम ध्यान दिया गया जोकि मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते घर बैठा दिए गए थे। जबकि खेल निदेशालय के पदाधिकारियों ने प्रशिक्षकों के साथ हुई बैठकों में उनके साथ सहानुभूति जताई थी।
किस खेल में कितने प्रशिक्षक
अवनि परिधि एनर्जी एण्ड कम्युनिकेशन प्रा.लि. लखनऊः फुटबाल-8, वालीबाल-15, जूडो-3, बैडमिंटन-11
टी एण्ड एम सर्विसेज कंसल्टिंग प्रा.लि. मुम्बईः एथलेटिक्सः 9, तीरंदाजी-2, नेटबाल-2, टेबल टेनिस-3, जिम्नास्टिक-7, तलवारबाजी-5, ताइक्वांडो-7, वुशू-4, हैंडबाल-7, बास्केटबाल-5, पॉवरलिफ्टिंग-3, भारोत्तोलन-3, हॉकी-3, बॉक्सिंग-5, क्रिकेट-9, खो-खो-3, कबड्डी-4, शूटिंग-3, कुश्ती-11, साइकिलिंग-2, क्याकिंग एण्ड कैनोइंग-3, रोइंग-3.