News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अंतिम-4 में पहुंचे तो मिलेगा फीफा विश्व कप का टिकट खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारत को एएफसी अंडर-17 एशिया कप के लिए ग्रुप डी में मजबूत जापान, वियतनाम, उज्बेकिस्तान के साथ जगह मिली है। यह टूर्नामेंट इस वर्ष 15 जून से दो जुलाई तक थाईलैंड में होना है। फुटबाल टूर्नामेंट के लिए चार ग्रुपों की शीर्ष दो टीमें नॉकआउट दौर में प्रवेश करेंगी। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों को इसी वर्ष पेरू में होने वाले अंडर-17 फीफा विश्वकप का टिकट मिलेगा। टीम के कोच बिबियानो फर्नांडीज ड्रॉ से खुश हैं। उनका कहना है कि सभी फुटबालर सर्वश्रेष्ठ टीमों के साथ खेलना चाहते हैं। फिर जापान एशिया की श्रेष्ठ टीम है। इस आयु वर्ग में हमारी पहले की टीमें उज्बेकिस्तान और वियतनाम के खिलाफ खेल चुकी हैं। उनके खिलाफ हमारे अच्छे परिणाम रहे हैं। यही कारण है कि हम अपने लक्ष्य के प्रति सकारात्मक हैं। हमारा लक्ष्य पहली बार अंडर-17 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करना है।