News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद चरखी दादरी। बाढड़ा उपमंडल के गांव नांधा निवासी नितेश कुमार लुहाच एक बार फिर पैरा बैडमिंटिन में नेशनल चैम्पियन बने हैं। बता दें कि नितेश कुमार लुहाच ने 23 से 26 मार्च तक लखनऊ में आयोजित पांचवीं पैरा बैडमिंटन नेशनल चैम्पियनशिप में लगातार दूसरी बार पुरुषों का एकल एकल खिताब अपने नाम किया। इतना ही नहीं नितेश कुमार ने युगल और मिक्स्ड युगल में कांस्य पदक जीता। नितेश कुमार लुहाच ने बीते वर्ष भुवनेश्वर में हुई चौथी पैरा बैडमिंटन नेशनल चैम्पियनशिप में भी पुरुषों के एकल व युगल में स्वर्ण पदक जीते थे।