News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अब तक हरियाणवी जिम्नास्टों ने झटके 15 मेडल खेलपथ संवाद सोनीपत। मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय, राई में चल रही जिम्नास्टिक नेशनल गेम्स के दूसरे दिन हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मेडल जीते। पहले दिन भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने 7 मेडल झटके थे। अब हरियाणवी जिम्नास्टों के कुल 15 मेडल हो गए हैं। सोमवार को आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता की विभिन्न प्रतिस्पर्धा में महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ने 11-11 मेडल जीते। वहीं हरियाणा भी उनके पीछे नहीं रहा और 8 मेेडल समेत अब तक 15 मेडल जीतकर अपना दबदबा बनाए हुए है। हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय, राई के संदीप, सन्नी, अनमोल व सिदार्थ कुंडू ने सिल्वर जबकि अंजलि और सलोनी ने ब्रांज मेडल अपने नाम किये। वहीं मुकुल और युवक्षी जूनियर पेअर में ब्रांज मेडल जीतने में कामयाब रहे। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं निदेशक कर्नल अशोक मोर ने विजेता खिलाड़ियों को पदक पहना कर उनकी हौसलाअफजाई की। राजीव जैन ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुआ कहा कि खेल के प्रमुख घटक लक्ष्य, नियम, चुनौती और अंतर क्रियाशीलता हैं। खेलों में आमतौर पर मानसिक या शारीरिक उत्तेजना और कभी-कभी दोनों शामिल होते हैं। कई खेल व्यावहारिक कौशल विकसित करने में मदद करते हैं। व्यायाम के रूप में काम करते हैं या अन्यथा शैक्षिक, अनुकरणीय या मनोवैज्ञानिक भूमिका निभाते हैं। कर्नल मोर ने प्रतिभागियों से कहा कि खेलभावना एक दृष्टिकोण है, जो ईमानदारीपूर्वक खेलने, टीम के साथियों और विरोधियों के प्रति शिष्टाचार बरतने, नैतिक व्यवहार और सत्यनिष्ठा दिखाने तथा जीत-हार में बड़प्पन के प्रदर्शन की प्रेरणा देता है। खेलभावना एक आकांक्षा या लोकाचार को अभिव्यक्त करती है कि गतिविधि का आनंद खुद गतिविधि ही उठाये।