News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता खेलपथ संवाद कुरुक्षेत्र। भारतीय खेल प्राधिकरण की कुरुक्षेत्र शाखा की तरफ से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो महाप्रबंधक हरप्रीत कौर ने किया। इसमें रस्साकसी प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। जीएम ने कहा कि महिला खिलाड़ी- कुरुक्षेत्र शाहबाद की रानी रामपाल, नवनीत कौर, नवजोत कौर सहित अन्य हॉकी खिलाड़ी देश को मेडल जिताने का काम कर रही हैं। इन बेटियों पर हम सभी को गर्व है। प्रतियोगिता की 100 मीटर दौड़ में रेणू प्रथम, गरिमा द्वितीय, कमलजीत कौर तृतीय, 400 मीटर दौड़ में भावना प्रथम, सुरजना दूसरे तथा कोमल तीसरे व 800 मीटर में अंजलि प्रथम, लवप्रीत द्वितीय व स्वाति तृतीय स्थान पर रहीं। महाप्रबंधक ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किये। इस मौके पर डॉ. बिमला गौरी, साई प्रभारी कुलदीप सिंह बडैच भी मौजूद रहे।