News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रोमांचक मुकाबले में 11 रन से जीती गुजरात जायंट्स की टीम खेलपथ संवाद मुम्बई। महिला प्रीमियर लीग में गुरुवार को गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में 11 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात की टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी है वहीं, दिल्ली का इंतजार बढ़ गया है। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 147 रन बनाए। लौरा वुलफार्ट (57) और एश्ले गार्डनर (51 नाबाद) ने हाफ सेंचुरी जमाईं। जेस जॉनसन ने दो और मारियान कैप ने 1 विकेट लिया। जवाब में दिल्ली की टीम 18.4 ओवर में 136 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। मारियान कैप ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। किम गार्थ, तनुजा कंवर और एश्ले गार्डनर ने 2-2 विकेट लिए। दिल्ली की शुरुआत खराब रही और ओपनर शेफाली वर्मा 8 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान मैग लेनिंग 15 बॉल पर 18 रन बनाने के बाद स्नेह राणा की गेंद पर पगबाधा आउट हो गईं। एलिस कैप्सी को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। जेमिमा रॉड्रिग्स भी कुछ खास नहीं कर पाईं और 1 रन बनाकर किम गार्थ की गेंद पर आउट हुईं। जेस जोनासेन का विकेट हरलीन देओल ने लिया। तानिया भाटिया गार्डनर की गेंद पर बोल्ड हुईं, वहीं मारियान कैप रन आउट हुईं। तनुजा कंवर ने राधा यादव के रूप में अपना दूसरा विकेट लिया। अरुंधती रेड्डी ने 17 बॉल पर 25 रन बनाकर दिल्ली को काफी देर तक मुकाबले में बनाए रखा। वे गार्थ को विकेट दे बैठीं। दिल्ली का आखिरी विकेट पूनम यादव के रूप में गिरा।